मैनपुरी, नवम्बर 12 -- नगर के उत्तरी छपट्टी निवासी अरूण तोमर ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है। बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर जो शिकायत दर्ज कराई जा रही हैं, उन शिकायतों को प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। शासन में अपने नंबर बढ़ाने के लिए कर्मचारी व अधिकारी झूठी रिपोर्ट लगाकर सरकार को गुमराह कर रहे हैं। शिकायतकर्ता अधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है। पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने वाले को कोई भी लाभ नहीं हो रहा है। वहीं शिकायतकर्ता को सूचना भी नहीं दी जाती है। गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारी व कर्मचारी पोर्टल की विश्वसनीयता खत्म कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। तहसील करहल की ग्राम पंचायत भटोहा में शमशान घाट अधूरा बना है, जिस पर कोई कार...