शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- जलालाबाद। मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर युवक को गिरफ्तार किया। मामला क्षेत्र के ग्राम गुनारा का है। गांव गुनारा के युवक ने मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि मामला गंभीर है। मामले में जांच की जा रही है। मामले में संलिप्तता पाए जाने पर युवक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...