जमुई, अक्टूबर 5 -- जमुई, निज प्रतिनिधि खैरा प्रखण्ड के झुन्डो पंचायत में विवाह भवन का शिलान्यास किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विवाह भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अंतर्गत इस पंचायत में सुविधा युक्त आधुनिक विवाह भवन का निर्माण किया जाना है। इससे गरीब परिवार को अपनी बेटी व बेटे का विवाह करने में कम राशि खर्च होगी। शिलान्यास के क्रम आसपास के गांव के लोगों में खुशी देखी गयी। इस मौके पर पंचायत के मुखिया समेत कई जन प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। समाजवादी नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय त्रिपुरारी सिंह की जयंती 6 को जमुई, नगर संवाददाता समाजवादी नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय त्रिपुरारी सिंह की 95वीं जयंती 6 अक्टूबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। पूर...