लखनऊ, नवम्बर 11 -- बलरामपुर संवाददाता। अपने दो दिवसीय दौरे पर जिले मे आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शक्ति पीठ देवी पाटन में मां पाटेश्वरी की पूजा अर्चना की। मन्दिर के पुरोहितों ने सीएम को विधि विधान से गर्भ गृह में पूजा कराया। शक्ति की आराधना कर सीएम ने मंदिर की गौशाला में जाकर गौ सेवा की। उन्होंने गायों को हरा चारा गुड़ व चना खिलाया। साथ ही परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परिसर में कई लोगों से सीएम ने वार्ता की। इस दौरान शक्ति पीठ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीएम के साथ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी सहित जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साढ़े नौ बजे सीएम हेलीकाप्टर से बाराबंकी के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...