लखीमपुरखीरी, जनवरी 26 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक संपन्न हुआ, जो आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक एकता का अनुपम प्रतीक बना। इस ऐतिहासिक आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया। महाकुंभ की सुरक्षा, व्यवस्था और सफल संचालन में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अनुकरणीय भूमिका निभाई। महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष सम्मान की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के अनुशासन, धैर्य और समर्पण की प्रशंसा करते हुए इसे महाकुंभ की सफलता का प्रमुख आधार बताया। इसी क्रम में जिला लखीमपुर खीरी के गोला क्षेत्र के तेजतर्रार एवं कुशल कार्यशैली के लिए चर्च...