मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी की न केवल सराहना की बल्कि प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को मेरठ जिला पंचायत में हुए बेहतरीन कार्यों से सीख लेने को कहा। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को विकसित यूपी @ 2047 वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी से जिला पंचायत की विकास यात्रा और बदलाव की जानकारी की। गौरव चौधरी ने बताया किस तरह हाल ही में 128 दुकानों के निर्माण, खाली पड़ी जमीनों के सदुपयोग और कर चोरी रोकने जैसे कदमों से आय को 3 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ तक पहुंचाया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने इसे एक मॉडल उदाहरण बताते हुए सभी जिला पंचायतों को इससे सीख लेने की आवश्यकता पर बल...