बक्सर, दिसम्बर 8 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। डुमरांव विधानसभा के औद्योगिक क्षेत्र नावानगर के निरीक्षण के दौरान सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने किया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन तथा जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव ने सीएम का स्वागत किया। वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान जिला में अभूतपूर्व सफलता से अविभुत, उत्साह से ओतप्रोत सीएम ने भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री स्नेह और आशीर्वाद पा कर अविभूत हो गया। सीएम से मिला आशीर्वाद, स्नेह मेरे जीवन का एक अनमोल पल है। आम जनता को विश्वास है कि सीएम नीतीश कुमार के शासन काल में सूबे में दिन प्रतिदिन प्रगती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...