पटना, अगस्त 1 -- जदयू की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनुप्रिया एवं मीडिया पैनलिस्ट पूजा पैट्रिक ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर उनका ख्याल रखा है। जबकि तेजस्वी यादव ने 17 महीने के अपने कार्यकाल में केवल फाइलों में योजनाएं बनाईं। न जमीनी अमल हुआ और न किसी प्रोत्साहन राशि का आदेश जारी हुआ। वे शुक्रवार को जदयू दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आज जब नीतीश कुमार ने इनकी प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी है तो तेजस्वी श्रेय लेने की होड़ में लग गए हैं। मगर जनता जानती है कि सिर्फ घोषणा करने और जमीनी सच्चाई से कोसों दूर रहने की आपकी पुरानी आदत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...