दरभंगा, अप्रैल 30 -- लहेरियासराय। शहीद सूरज नारायण सिंह के जन्म दिवस पर आगामी 17 मई को स्मृति सभा की सफलता की तैयारी को लेकर मंगलवार को बाबू साहेब कॉलोनी में बैठक की गई। अध्यक्षता स्मृति सभा के संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने की। आयोजन समिति के प्रवक्ता सह फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रमुख नेता श्याम कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सिंचाई मंत्री विजय कुमार चौधरी व पीआरडी मंत्री महेश्वर हजारी सहित कई अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 17 मई को 11: 30 बजे नेहरू स्टेडियम में स्व. सूरज नारायण सिंह की 119वीं जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने दलगत भावना से उठकर कार्यक्रम को ऐतिहास...