सासाराम, नवम्बर 25 -- सासाराम। जदयू के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह सेतु ने मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर एनडीए को मिले आपार जनादेश के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। बताया कि नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सड़क से लेकर बिजली तक की व्यवस्था बेहतर हुई है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई अप्रत्याशित बदलाव हुए हैं। जिसका नतीजा विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है। जनता ने अपना स्पष्ट जनादेश एनडीए को दिया है। कहा कि आगामी पांच वर्षों में बिहार के विकास की रफ्तार और बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...