छपरा, मई 12 -- गड़खा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर नारायणपुर आ सकते हैं। हेलीपैड तैयार करने से लेकर अन्य प्रशासनिक गतिविधियों के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि वे शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें 21 लाख रुपये का चेक सौंपेंगे। सीएम के आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की सक्रियता काफ़ी बढ़ गई है। डीएम अमन समीर, एसपी डॉ कुमार आशीष, डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, एसडीओ लक्ष्मण तिवारी व अन्य अधिकारी सोमवार की शाम शहीद के गांव नारायणपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाने में जुट गए। गांव में स्थित स्कूल के पास हेलीपैड बन रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए बड़ी संख्या में वहां पुलिस के जवान भी देखे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...