कोटद्वार, अक्टूबर 1 -- भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा और स्थानीय युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की संस्तुति देने पर उनका धन्यवाद किया। युवाओं ने नकल माफिया की सीबीआई जांच की संस्तुति देने पर बेरोजगारों के साथ, धामी सरकार के नारे लगाते हुए मालवीय उद्यान से झंडाचौक तक जुलूस निकालकर सीएम का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यूकेट्रिपलएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की संस्तुति कर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की भावनाओं का सम्मान किया गया है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं के धरने में जाकर इस तरह का निर्णय लेकर युवाओं को हतोत्साहित होने से बचाया है। कहा कि धामी सरकार प्रदेश में नकल मुक्त प्रतियोगिताओं को संपन्न करव...