चम्पावत, नवम्बर 12 -- टनकपुर में सात दिनी सहकारिता मेला लगेगा। मुख्यमंत्री धामी गांधी मैदान गुरुवार को सहकारिता मेले का शुभारंभ करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। टनकपुर के गांधी मैदान में गुरुवार आज से सात दिनी सहकारिता मेला शुरू होगा। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि सीएम धामी 13 नवंबर गुरुवार को अपराह्न 2:55 बजे स्टेडियम हेलीपैड, टनकपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम तीन बजे सरदार पटेल की जयंती पर हेलीपैड से गांधी मैदान तक एकता पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम धामी साढ़े तीन से शाम पांच बजे तक सहकारिता मेले में शामिल होंगे। जिला सहायक निबंधक प्रेम प्रकाश ने बताया कि मेले का उद्देश्य सहकारिता की भावना को प्रोत्साहित करना और सहकारी उत्पादों को बढ़ावा देना है। इधर सीएम के दौरे को लेकर डीएम मनीष कुमार, एसडीएम ...