अल्मोड़ा, मई 11 -- सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को लमगड़ा स्थित डोल आश्रम पहुंचेंगे। जारी कार्यक्रम के तहत 11 बजे वह खटीमा से प्रस्थान कर 11:25 बजे छडौजा स्टेडियम हेलीपैड लमगड़ा पहुंचेंगे। 11:50 बजे वह डोल आश्रम कनरा आएंगे। यहां वह श्री पीठम् स्थाना महोत्सव में प्रतिभगा कर 13:45 बजे हेलीपैड से वाण चमोली के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...