रुद्रपुर, फरवरी 20 -- रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर में आयोजित 17वीं एग्रीकल्चर साइंस कॉन्फ्रेंस एवं प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9:50 बजे दिल्ली से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10:45 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम 11 बजे गांधी पार्क पंतनगर विवि में पहुंचकर एग्रीकल्चर साइंस कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सीएम 12:15 बजे कार से कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 12:20 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...