अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़। कोल रजबहा पर अतिक्रमण को हटाने का मामला सीएम तक पहुंचा है। भाजपा नेता डॉ निशित शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित एक पत्र विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह को दिया था। उन्होंने पत्र उनके ओएसडी को दिया। इस पत्र में कोल विधानसभा के ग्राम भदेशी, कमालपुर, कोछोड़, रुस्तमपुर, गजनीपुर, गड़राना, भरतुआ के किसानों तक सिंचाई का पानी न पहुंचने की बात लिखी है। इसके साथ महेशपुर फाटक से अलीगढ़ कमिश्नरी तक हो रहे अवैध धार्मिक व व्यावसायिक अतिक्रमण का जिक्र है। रजबहा की लंबाई 45.35 किमी की है, लेकिन 37 चेनेज पर यह रजबहा गायब है। पूर्व में प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटवाने को ले कर कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके थे, डीएम कार्यालय द्वारा 5 अगस्त को ही अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश थे लेकिन सीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद इस...