अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़। आज शहर में सीएम का आना प्रस्तावित है। अलीगढ़ के गन्ना किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीएम कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं अलीगढ़ के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम 2022 विधानसभा चुनावों की जनसभा को संबोधित करते हुए कासिमपुर में एवं लोकसभा चुनाव 2024 में गभाना की जनसभा में भी साथ की चीनी मिल को बनाने का वायदा किया था। दोनों सरकारों में अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री गन्ना मंत्री को बनाया गया, लेकिन सावितगढ़ चीनी मिल के दबाव में अलीगढ़ मंडल की एकमात्र चीनी मिल का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। शनिवार को अलीगढ़ के सभी जनप्रतिनिधियों से फोन के माध्यम से साथा चीनी मिल के नवीनीकरण की समस्या को सीएम के समक्ष उठाने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...