अंबेडकर नगर, जुलाई 13 -- अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी ने एनआईसी में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। बैठक में कर करेत्तर, भू राजस्व, वाणिज्य कर, व्यापार कर, बैंक देय, रॉयल्टी, आबकारी, परिवहन, विद्युत देय, खनन विभाग, वानिकी, सड़क, पीडब्लूडी, स्थानीय निकाय की समीक्षा की गई। जिन विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाई गई, उन्हें लक्ष्य के सापेक्ष वसूली तेज करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि अपने कोर्ट पर नियमित रूप से 12 बजे से तीन बजे तक सुनवाई करें, जिससे लम्बित मुकदमों का ज्यादा से ज्यादा यथा शीघ्र निस्तारण हो सके। साथ ही आईजीआरएस की शिकायतों को गंभीरता से निस्तारित करने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...