कटिहार, सितम्बर 28 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को रिमोट से कटिहार जिले को 406.12 करोड़ रुपये की कुल 458 योजनाओं की सौगात दी। इनमें 220 योजनाओं का उद्घाटन और 238 का शिलान्यास शामिल रहा। इस अवसर पर आईटीआई भवन से लेकर खेल मैदान, पंचायत भवन से लेकर विद्युत उपकेंद्र तक विकास की नई राह खोली गई। उद्घाटन योजनाओं में श्रम संसाधन विभाग के तहत कटिहार और मनिहारी आईटीआई में डबल स्टोरी प्रीफैब स्ट्रक्चर (838 लाख), कदवा प्रखंड के गोपीनगर में सामुदायिक भवन, विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवन और पंचायत ज्ञान केंद्र, कटिहार प्रखंड में वन स्टॉप सेंटर, सालमारी और बलिया बेलोन में विद्युत उपकेंद्र (1027 लाख) तथा 116 पंचायतों में खेल मैदान निर्माण (1074 लाख) प्रमुख हैं। शिलान्यास में भी कई योजनाएं शामिल वहीं, शिलान्यास योजनाओं में अल...