भदोही, जनवरी 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए चार जनवरी रविवार को जिले के कुल बीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएम जन आरोग्य मेले का आयोजन होगा। जनवरी माह में संभावित प्रसव वाली गर्भवती माताओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चार जनवरी को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले मे विशेष व्यवस्था की गई है। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि चार जनवरी को अधिक गर्भवती माताएं संभावित प्रसव की श्रेणी में चिन्हित की गई हैं। यह माताएं जिले के विभिन्न ब्लॉकों औराई, अभोली, सुरियावां, डीघ, ज्ञानपुर आदि के ग्रामीण एवं नगरीय वार्डों से संबंधित हैं।विशेष रूप से औराई ब्लॉक में जनवरी माह में संभावित प्रसव वाली गर्भवती माताओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक पाई गई है, जिस दृष्टिगत वहां अतिरिक्त चिकित्सकीय...