टिहरी, अक्टूबर 3 -- जनपद के ब्लाक प्रतापनगर के ग्राम रौलाकोट के प्रधान अरविंद प्रसाद ने डीएम नितिका खंडेलवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि मुख्यमंत्री की 2014 की घोषणा के तहत रौलकोट में भामेश्वर महादेव से रौलाकोट होते हुए झील तक स्वीकृत मोटर मार्ग का निर्माण करवाया जाय। प्रधान अरविंद ने डीएम को पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि इस सड़क के लिए प्रथम किश्त भी जारी की गई थी और उस दौरान डीपीआर व नक्शा भी बनाया गया था। लेकिन सालों बीतने के बाद भी इस सड़क को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए रौलाकोट गांव को दृष्टिगत रखते हुए इस सड़क का निर्माण जरूरी है। इसलिए सड़क का निर्माण कार्य सीएम की घोषणा के अनुरूप तत्काल किया जाय। नहीं तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...