लखनऊ, नवम्बर 25 -- यूरिडा के सीईओ ने निरीक्षण किया सीएम ग्रिड से बदल रही है क्षेत्र की तस्वीर लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में चल रही सीएम ग्रिड परियोजना फेज-1 अब दिखने लगी है। सड़कों, फुटपाथ, ड्रेनेज और अंडरग्राउंड केबलिंग के बदलते स्वरूप को स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी सराह रहे हैं। मंगलवार को यूरिडा के सीईओ महेंद्र बहादुर सिंह ने नगर निगम और यूरिडा टीम के साथ फेज-1 के कई हिस्सों का विस्तृत निरीक्षण किया। अलीगंज से कुर्सी रोड-सैंपल स्ट्रेच और ड्रेनेज तेजी पर सीईओ ने सबसे पहले पुरनिया-अलीगंज रोड से सावित्री अपार्टमेंट होते हुए कुर्सी रोड तक निर्माणाधीन मार्ग का जायजा लिया। यहां स्ट्रीट पार्किंग, फुटपाथ स्टेपिंग, टाइलिंग, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन और ओवरहेड लाइनों को अंडरग्राउंड करने का काम जोरों पर है। सीईओ ने अधिकारियों ...