पटना, अगस्त 6 -- मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्यभर में 704 नए पुल बनेंगे। इस मद में 3,688 करोड़ खर्च होंगे। इस योजना में न सिर्फ पुराने और जर्जर पुलों की जगह नए पुल बनाए जाएंगे, बल्कि उन मार्गों को पुलों से जोड़ा जाएगा, जहां आज भी पुल न होने की वजह से रास्ते अधूरे हैं। बुधवार को विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 56 पुलों का निर्माण होगा। दरभंगा में 38, गया जी, सीवान और सीतामढ़ी में 30-30, सारण और वैशाली में 28-28, भागलपुर और गोपालगंज में 27-27, रोहतास और शेखपुरा में 26-26, नालंदा में 24, बेगूसराय में 20 और पटना में 18 पुलों का निर्माण होगा। इस योजना में आम जनता की मांग को सरकार ने प्राथमिकता दी है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आए प्रस्ताव और मुख्य...