गोंडा, नवम्बर 7 -- गोण्डा। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा है। पत्र में असंगठित क्षेत्र नर्सिंग होम, होटल -रेस्टोरेंट व कारखाने आदि में काम करने वाले सफाई कर्मियों की समस्या, शादी विवाह में बैंडबाजा बजाने वाले, जिला पंचायत सफाई कर्मचारियों व आउटसोसिंग सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाई हैं। इसके अलावा सार्वजनिक अवकाशों में कार्य लिये जाने पर पुलिस विभाग की तर्ज पर विशेष लाभ दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन में मनीष वाल्मीकि, मिथुन वाल्मीकि, राजकुमार वाल्मीकि व राजू वाल्मीकि आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...