भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर। भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को त्राहिमाम पत्र भेजकर लैलख, ममलखा और चांयचक टोला में हुए भीषण कटाव से अवगत कराया है और अविलंब राहत बचाव के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि यहां तटबंध टूट जाने के कारण बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है। गांव के अधिकांश घरों में पानी प्रवेश कर गया है। तेजी से कटाव के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा कटावनिरोधी कार्य धीमी गति से चलाया जा रहा है। गंगा के विकराल रूप के कारण गांव के अस्तित्व पर खतरा हो गया है। मुख्यमंत्री से इन गांवों में तत्काल एसडीआरएफ की टीम तैनात करने की मांग की है। राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...