मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के महाविद्यालय दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर नियमितीकरण की मांग की है। संघ के सचिव अमूल कुमार ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों को अविलंब नियमित किया जाए या बिहार सरकार के संविदा कर्मचारियों के समान सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1986 के बाद से ही कॉलेज और विश्वविद्यलाय में सरकार की तरफ से स्थायी नियुक्ति नहीं की गई है। उधर, दैनिक भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए मोतिहारी के विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने भी सीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम से इस मामले पर जल्द कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...