बेगुसराय, मई 9 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्टेडियम में पहुंचे मुख्यमंत्री को देखने आए स्कूली बच्चों में सीएम नीतीश कुमार को लेकर भारी उत्साह था। बच्चे लगातार हाथ उठाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन करते रहे। इस मौके पर स्कूली बच्चों की बहुत बड़ी संख्या देखी गई। स्टेडियम के चारों ओर बच्चों की भीड़ लगी थी। बच्चों ने खुशियां जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन होने से हम बच्चों को प्रेरणा मिली है। कई बच्चों ने बताया कि सीएम के आने से क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी। मुख्यमंत्री ने भी बच्चों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। लगभग पांच मिनट रूके मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के प्रति बच्चों में लगाव बढ़ाने के लिए इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है बच्चे खेलो इंडिया से प्रभावित होकर प्रतिभावान खिलाड़ी बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...