जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- घोसी, निज़ संवाददाता। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में दलित गरीब मजदूर महिला अधिकार मार्च के तहत मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। मौसम खराब रहने के बावजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहला दिन मोदनगंज प्रखंड के ब्लांक चौराहा एवं दयाली बीघा गांव में प्रधानमंत्री मोदी-एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में महिला पुरुष मोदी-नीतीश के विरुद्ध नारा लगा रहे थे। इस मौके पर खेमस के जिला सचिव प्रदीप कुमार, जोगेंद्र यादव, राजकुमारी देवी, सविता कुमारी, राज कालिया देवी, आशा देवी ,अवधेश प्रसाद, सुभाष दास ,सहित बड़ी संख्या में पुरुष महिला शामील थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...