रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने शनिवार को खटीमा में ग्रामीणों और किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को गांवों में जाकर समस्याएं समझने की मांग की। उन्होंने पानी वाले क्षेत्रों में किसानों को 25 मार्च से पहले धान की बुवाई की अनुमति, मक्के का उचित मूल्य और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की मांग रखी। मेलाघाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने इंटरलॉक टाइल्स की खराब गुणवत्ता, जगबुढ़ा नदी में भू-कटाव रोकने के लिए ठोकरें लगाने, नेपाल-भारत सीमा पर पुल निर्माण, तथा रिंग बांध और आम्बेडकर बहुउद्देशीय भवन निर्माण जैसी मांगें उठाईं। नोडल अधिकारी यादव ने सभी शिकायतों और सुझावों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामायण मास्टर, श्रीकांत सिंह, विनोद कुमार, न...