फिरोजाबाद, मई 25 -- फिरोजाबाद। शासन ने नोडल अधिकारियों के माध्यम से निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अरूण प्रकाश जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। शनिवार को उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव डाली जा रही पेयजल पाइप लाइन, ओवरहेड टैंक, कान्हा गोशाला और सौ शैय्या अस्पताल का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। नोडल अधिकारी हाथवंत ब्लॉक के गांव इंदरई में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट उन्होंने अधिशासी अधिकारी से इसकी क्षमता एवं लाभान्वित जनसंख्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वे गांव बछलई पहुंचे। उन्होंने प्राथमिक स्कूल में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से पेयजल की उपल...