चम्पावत, मार्च 21 -- लोहाघाट, संवाददाता। मुख्यमंत्री के दिवस अधिकारी सुभाष चंद्रा ने लोहाघाट में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने उपजिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। शुक्रवार को पालिका सभागार में हुई बैठक में लोगों ने पानी, स्वास्थ्य और नजूल भूमि आदि की समस्याओं को बताया। कहा कि निकाय चुनाव में भी नगर में सबसे प्रमुख मुद्दा पेयजल का रहा है। दिवस अधिकारी ने बताया कि पेयजल समस्या का समाधान किया जा रहा है। डीपीआर की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि नजूल भूमि के मुद्दे को भी सुलझाया जा रहा है। लोगों ने रामलीला मंच के लिए धनराशि उपलब्ध करने, किमतोली-रौंसाल, क्वारकोली -पाड़ासौंसेरा, सलना-ढेरनाथ, खालगढा-रौंसाल, सील बरुड़ी आदि सड़कों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर, सतीश पांड...