नैनीताल, जून 5 -- नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज शुक्रवार को नैनीताल में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। गुरुवार को प्रशासन की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एडीएम पीआर चौहान, एडीएम विवेक राय, एसडीएम नवाजिश खलीक समेत अन्य अधिकारियों ने डीएसए मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं जांची गई। सीएम शुक्रवार को पहले नैनीताल क्लब में मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद डीएसए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मानसखंड मंदिर मिशनमाला के तहत लोनिवि के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...