कौशाम्बी, मई 26 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारम्भ लोक भवन लखनऊ में किया। इसका सीधा प्रसारण सोमवार सुबह दूरदर्शन द्वारा किया गया। लाइव प्रसारण ब्लॉक स्तर पर बीआरसी कड़ा के सभागार में एलईडी टीवी लगाकर लोगों को दिखाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राहुल कुशवाहा रहे। इस दौरान शिक्षा विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे निपुण घोषित हो चुके विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण, टैबलेट वितरण एवं विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण करने एवं वर्तमान शैक्षिक सत्र में नवाचार के रूप में प्रारम्भ किए...