बागेश्वर, दिसम्बर 5 -- वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत शनिवार के दिन बागेश्वर और बैजनाथ नगर क्षेत्र में समस्त हल्के और भारी वाहनों, टैक्सी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बन्द रहेगा। रविवार के दिन बागेश्वर व कपकोट नगर क्षेत्र में समस्त हल्के व भारी वाहनों, टैक्सी वाहनों (अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) का वीआईपी आवागमन से प्रस्थान तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। इस दौरान सभी वाहन चालक डायवर्जन का प्रयोग करेंगे। शहर क्षेत्र में कोई भी वाहन चालक अपना वाहन सड़क के किनारे पार्क नहीं करेगा। पुलिस ने बागेश्वर की जनता से अपील है कि उक्त वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अपना सहयोग देने का कष्ट करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...