बाराबंकी, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को रूट डाइवर्जन किया गया है। इसके तहत मंगलवार को रामनगर से आने वाले भारी वाहन रास्ते मे रोक दिए जाएंगे। छोटे वाहनों को नगर में पटेल चौक से देवां मार्ग, बाबा कुटी मार्ग व बेलहरा मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसी तरह बड्डूपुर, भगौली की ओर से आने वाले भारी वाहनों को बाबाकुटी होकर जाना होगा। जबकि फतेहपुर, सूरतगंज, रामनगर, देवां जाने वाले छोटे वाहनों को भगौली नहर पुल से बाबाकुटी व बेलहरा मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...