सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- शिवहर। समृद्धि यात्रा के तहत 19 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार का शिवहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारी जोरों पर है। शिवहर किसान मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है। वहां पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को राज्य के अल्पसंखयक कलयान विभाग के सचिव मो. सोहेल ने किसान मैदान सभा स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उनके साथ डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा देकुली धाम में भी आवश्यक तैयारी जोरों पर है। सीएम के आगमन को लेकर देकुलीधाम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पिपराही।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 जनवरी को आगमन को लेकर देकुलीधाम स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है।मंदिर परिसर, परिक्रमा पथ,गेट का न...