मोतिहारी, सितम्बर 22 -- मोतिहारी। सर्किट हाउस मोतिहारी के कांफ्रेंस हॉल में जिला जनता दल यूनाइटेड कीअध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में एनडीए के पदाधिकारियों की बैठक हुई । जिसमें 23 सितंबर को बंजरिया प्रखंड के चैलाहां यज्ञशाला मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन के पार्टी तथा प्रकोष्ठों के सभी बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान नेताओं ने सर्वसम्मति से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया। नेताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल होगा। बैठक में केसरिया की विधायक शालिनी मिश्रा ,विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ,वीरेंद्र प्रसाद सिंह कु...