मधुबनी, जुलाई 23 -- लौकही। सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन लौकही में पूरी तरह अर्ल्ट मोड में है। मंगलवार को अहले सुबह से प्रशासनिक अधिकारियों ने झहुरी चौक को अतिक्रमणमुक्त कराया। झहुरी चौक पर लगे गुमटी, एसवेस्टेस और सड़क को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। बतादें कि सीएम के आगमन को लेकर जहां इलाके के लोग काफी उत्सुक है,वहीं अतक्रिमण खाली कराने से कई अस्थायी दुकानदार आक्रोशित व दुखी थे। सभी को फिलहाल चिंता सता रही है कि आखिर उनकी रोजी रोटी कैसे चलेगी। बतादें कि अतिक्रमण खाली कराने के मौके पर बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ अमर कुमार चौधरी, लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार सहित बड़ी संख्या मे पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी मौजूद थे। अभी लौकही प्लस टू हाई स्कूल परिसर में हैलीपेड का नर्मिाण कार्य तेजी से चल रहा है। बतादें कि लौकही झहुरी चौक स्...