आजमगढ़, जुलाई 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद की 208 साधन सहकारी समितियों को आनलाइन करने का काम तेजी से चल रहा है। शासन के निर्देश पर दो चरणों में अब तक 60 समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जा चुका है। समितियों के आनलाइन होने से जहां काम में पारदर्शिता आएगी, वहीं खाद-बीज का रिकार्ड भी आनलाइन रहेगा। साधन सहकारी समितियों में भ्रष्टाचार रोकने और कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने सभी काम आनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। जिले में कुल 208 साधन सहकारी समितियों को आनलाइन किया जाना है। इसके लिए चार चरण निर्धारित किए गए हैं। पहले और द्वितीय चरण में 30-30, तृतीय चरण में 148 समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जाना है। इन समितियों का कार्य चरणबद्ध ढंग से पूरा होने के बाद शेष बचीं 100 समितियों का चयन कर उन्हें कम्प्यूटरीकृत किया जाये...