उन्नाव, जनवरी 13 -- मोहान। शासन की ओर से आए रिसर्च ऑफिसर ने मंगलवार शाम सीएचसी का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसूता व नवजात शिशुओं को दिए जा रहे उपचार, स्वच्छता, दवाओं व चिकित्सा उपकरणों के रख-रखाव तथा अभिलेखों की जांच की गई। इसदौरान लैब में ब्लड की जांच की जानकारी लेने पर लैब टेक्नीशियन द्वारा स्टॉप पर्याप्त न होने की जानकारी दी गई। इसपर टीम ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं में जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए। ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन के रिसर्च ऑफिसर हरिओम शुक्ला ने बताया कि ओपीडी, इमरजेंसी, एमएनसीयू, महिला वार्ड, लेबर रूम, पैथोलॉजी लैब, ऑपरेशन थिएटर और दवा भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान लेबर रूम में मौजूद स्टाफ नर्स प्रसूति सेवाओं से जुड़े सवालों के अनजान रही। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक नितिन श्रीवास्तव, एसके मिश्रा, फार्म...