मथुरा, जुलाई 4 -- मथुरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा का स्वागत किया है। जिसमें उन्होंने 30 वर्ग मीटर के छोटे कॉमर्शियल भूखंड पर बिना नक्शा पास कराए निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में 18 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर 200 वर्ग मीटर के व्यावसायिक निर्माण पर स्वतः ऑनलाइन नक्शा पास की नीति वास्तव में स्वागत योग्य है। निश्चित ही इससे छोटे व्यापारियों और छोटे उद्योगपतियों को लाभ होगा। वहीं यह व्यवस्था मकानों के सम्बंध में 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक लागू होगी। साथ ही इसी प्रकार के आवासीय भूखंड के साथ व्यावसायिक निर्माण की स्वीकृति भी आसान कर दी गयी है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में जिन हाइवे की लागत ...