लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आपत्तिजनक तस्वीर देख लोगों ने नाराजगी जाहिर कर कार्रवाई की मांग भी की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है। ईसानगर कस्बे के रहने वाले अरबाज और बहराइच जिले के शिवपुर गांव के रहने वाले फुरकान को एक आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है अरबाज खान नाम की एक फेसबुक आईडी से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर प्रसारित किया है। तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई की मांग उठने लगी थी। क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र अवस्थी ने आपत्तिजनक कृत्य करने वाले वाले युवक के विरुद्ध सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का ...