गोपालगंज, सितम्बर 28 -- हथुआ,एक संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने को सबेया एयरपोर्ट मैदान पर भी लोग बेताब दिखे। तय समय सीमा के दो घंटे पहले ही लोग पहुंच गए थे। मुख्य सड़क के अलावा खेतों व पगडंडियों के रास्ते लोगो के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 10: 25 पर लैंडिंग किया। जिसके बाद लोगों का उत्साह देखते बना। लोग बैरिकेडिंग को पार कर मुख्यमंत्री को नजदीक से देखना चाह रहे थे ,लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। जिले के बड़े नेताओं ने हेलीपैड पर आगवानी की। वहीं बैरिकेडिंग के बाहर से लोगों ने हाथ हिला कर और शोर मचा कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री ने लोगों के अभिवादन का जवाब हाथ हिला कर दिया और सभा स्थल की ओर रवाना हो गए। मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश प...