भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक फरवरी को छह जगहों पर जाएंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने स्थल का चयन कर लिया है और यहां सारी व्यवस्था की जा रही है। सीएम कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अलावा रजंदीपुर कटाव स्थल देखने जाएंगे। यहां से वापसी के बाद बरारी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय बहादुरपुर के खेल मैदान एवं तालाब को देखेंगे। वे जिच्छो-गोराडीह मार्ग में राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय अगरपुर के समीप चिह्नित अंतरराज्यीय बस अड्डा के स्थल को भी देखेंगे। सीएम आईई ट्रिपल सी भी जाएंगे। अंत में समीक्षा भवन प्रमुख जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ विकास कार्य की समीक्षा भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...