अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने सीएम के अलीगढ़ आगमन पर अनुरोध किया है कि मंडल की एक मात्र चीनी मिल साथा चीनी मिल पर कब तक ताला लटका रहेगा। अलीगढ़ सहित प्रत्येक मंडी में किसानों के लिए बनाए गए चबूतरों पर व्यापारियों का अवैध कब्जा हैं। एक साल से संगठन हटाने की मांग कर रहा लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। किसानों को डीएपी एवं यूरिया नहीं मिल पा रहा किसान प्राइवेट दुकानों से लेता है तो उसे हजारों रुपए का सामान लेना पड़ता है। किसानों को 10 घंटे दिन में बिजली देने का वायदा बेमानी साबित हो रहा है हर क्षेत्र में 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। पुलिस 100 दिन से अधिक गुजर जाने के बाद भी 7वीं कक्षा की लड़की को ढूंढ नहीं पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...