भागलपुर, अगस्त 11 -- राज्य सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। एक अगस्त 2025 से जुलाई माह की खपत के आधार पर उपभोक्ताओं को पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है। इस क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे 'उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम' के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। विद्युत विभाग के जेई अरविंद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...