लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित डिबेट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सवर्ण समाज के पर अमर्यादित टिप्पणी सपा प्रवक्ता मनोज यादव द्वारा की गई। यह आरोप लगाते हुए हिंदू रक्षा सेना से राष्ट्रीय संयोजक राघवेंद्र सिंह राजू ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर देकर आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। राघवेंद्र के मुताबिक प्रवक्ता की टिप्पणी से सवर्ण समाज आहत है। राघवेंद्र सिंह राजू ने अपनी तहरीर में लिखा कि बीते दिनों एक टीवी चैनल द्वारा डिबेट का आयोजन किया गया। डिबेट में मदरसों के खिलाफ एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की जांच को लेकर कट्टरपंथियों द्वारा ऐतराज किए जाने का मुद्दा था। डिबेट में सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने संत राजू दास के साथ आरएसएस एवं भाजपा प्रवक्ता सत्य...