आरा, नवम्बर 17 -- आरा। विधानसभा चुनाव के बाद तरारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशान्त ने सोमवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान पूरे बिहार में राजग की प्रचंड जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विशाल प्रशांत ने कहा कि सुशासन, विकास और जनसेवा के प्रति उनका समर्पण ही बिहार की इस ऐतिहासिक जीत का आधार है। बिहार अब और सशक्त और सक्षम भविष्य की ओर बढ़ रहा है। विशाल प्रशांत ने बताया कि द्वय नेताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...