बगहा, जुलाई 24 -- बेतिया, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि । जिले को वत्तिीय वर्ष 2025- 26 में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 253 भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसको लेकर डीडीसी सुमित कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज नर्दिेश जारी किए हैं। डीडीसी ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जिला को मिले 253 भौतिक लक्ष्य को चन्हिति योग्य लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने प्रखण्डवार वितरित करते हुए प्रखंडों को भेजा है। उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभार्थियों के चयन का दायत्वि भी सौंपा है। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वित करने का प्रस्ताव दो दिनों के भीतर नर्धिारित फॉर्म में अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने के नर्दिेश दिए हैं। आवास नर्मिाण के लिए सहायता अनुदान के रूप में एक ल...