बलिया, मई 11 -- बलिया, संवाददाता। जिले के 81 प्राथमिक और न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। सरकारी आंकड़ों में 1448 पुरुष, 1251 महिला और 548 बच्चों समेत 3247 के उपचार का दावा किया गया है। वहीं 'हिन्दुस्तान टीम ने कुछ अस्पतालों की पड़ताल कर सच्चाई जानने का प्रयास किया। इस दौरान कई अस्पतालों पर डॉक्टर के जगह फार्मासिस्ट उपचार करते दिखे, वहीं अधिकांश अस्पतालों पर शासन के मंशानुरूप तीनों पैथ के डॉक्टर नदारद थे। लालगंज हिसं के अनुसार न्यू पीएचसी लालगंज बहुआरा पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का बैनर लगा था। लेकिन यहां न तो किसी पैथ के डॉक्टर और न ही फार्मासिस्ट उपस्थित थे। इलाज कराने आए मरीजों को वार्ड ब्वाय संजय तिवारी परेशानी पूछकर दवा देते दिखे। उपचार कराने आए मरीजों ने बातचीत में बताया कि यहां कभी...